एक हफ्ते में चैनलों पर 22,000 बार दिखाए गए भाजपा के विज्ञापन !

विज्ञापन प्रसारण की टॉप-10 लिस्ट में भाजपा अकेली राजनीतिक पार्टी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : टीवी चैनलों पर पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा विज्ञापन भाजपा के दिखाए गए। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के आंकड़ों के मुताबिक, 10 से 16 नवंबर के हफ्ते में सभी चैनलों पर भाजपा के ऐड 22,099 बार ऑन एयर हुए। विज्ञापन प्रसारण की टॉप-10 लिस्ट में भाजपा अकेली राजनीतिक पार्टी है। पिछले हफ्ते भाजपा का दूसरा नंबर था।

बार्क हर हफ्ते टीवी चैनलों की रेटिंग और विज्ञापन प्रसारण के आंकड़े जारी करता है।

10 से 16 नवंबर के हफ्ते में टीवी चैनलों पर विज्ञापन

विज्ञापन प्रसारण की संख्या
भाजपा 22,099
नेटफ्लिक्स 12,951
ट्रिवागो 12,795
संतूर संडल 11,222
डेटॉल लिक्विड सोप 9,487
वाइप 9,082
कॉलगेट डेंटल क्रीम 8,938
डेटॉल टॉयलेट सोप 8,633
अमेजन प्राइम वीडियो 8,031
रूप मंत्रा आयुर्वेदिक क्रीम 7,962

 

विश्लेषकों के मुताबिक, दिसंबर तक 5 राज्यों के चुनाव होने हैं। इनके नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर भी असर डालेंगे। इसलिए राजनीतिक विज्ञापनों की संख्या बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी सरकार ने 4 साल में विज्ञापनों पर 4,300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.