एक करोड़ मिलेगा ऑस्कर जाने वाली फिल्मों को

download (3)ऑस्कर अवॉर्ड में विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई फिल्मों को सरकार की नई पहल के तहत एक करोड़ रुपये तक का प्रचार कोष दिया जाएगा.

इसके अलावा कान , सुनडांस, वेनिस, बर्लिन, टोरंटो और रॉटरडेम जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रतिस्पर्धा में उतरने वाली फिल्मों को भी वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाएगी.

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईएफएफआई) के 47वें संस्करण के संवाददाता सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडु ने यह घोषणा की. यह समारोह 20 नवंबर से शुरू होगा.

ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी गई फिल्मों के कोष के लिए 50 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित है. कान फिल्म समारोह में इन कंपिटिशन श्रेणी के लिए फिल्मकार को अधिकतम 20 लाख रुपये की सहायता मिलेगी जबकि अनसर्टन रिगार्ड तथा डायरेक्टर्स फोर्टनाइट श्रेणी में 15…15 लाख रुपये की सहायता मिलेगी.

वेनिस फिल्म समारोह में इन कंपिटिशन श्रेणी के लिए फिल्मकार को 15 लाख रुपये की सहायता मिलेगी. विभिन्न फिल्म समारोहों के लिए सहायता राशि भी अलग-अलग होगी. इस पहल के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी फिल्म महोत्वस निदेशालय को सौंपी गई है. इसे नोडल एजेंसी बनाया गया है. सरकार द्वारा गठित विशेषग्यों के एक पैनल की सिफारिश पर ही इस किस्म की सहायता देने का फैसला लिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.