उद्धव ठाकरे : चुनाव में सब राम-राम करते हैं और उसके बाद आराम !

मैं जब रामलला के दर्शन करने गया तो मुझे दुख हुआ, ऐसा लगा कि मंदिर नहीं जेल जा रहा हूं

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को राम जन्मभूमि जाकर भगवान रामलला के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मैं यहां राम मंदिर के लिए आया हूं। सरकार बने या न बने, राम मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए। चुनाव में तो सब राम-राम करते हैं लेकिन उसके बाद आराम करते हैं। सरकार के पास ताकत है तो वह मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश क्यों नहीं लाती? ठाकरे शनिवार को पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ अयोध्या पहुंचे थे। उद्धव के मुताबिक, मंदिर नहीं बनेगा तो ये (भाजपा) सरकार नहीं बनेगी। सवाल तो यह है कि भाजपा सरकार अब तक मंदिर क्यों नहीं बनवा सकी। सरकार को मंदिर मुद्दे पर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मंदिर था, है और रहेगा। लेकिन वह दिख नहीं रहा। मैं जब रामलला के दर्शन करने गया तो मुझे दुख हुआ। ऐसा लगा कि मंदिर नहीं जेल जा रहा हूं। राम मंदिर पर हमारा किसी तरह का छिपा हुआ एजेंडा नहीं है।

Uddhav

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शिवसेना का कभी भी मंदिर आंदोलन में योगदान नहीं रहा। उद्धव के अयोध्या आकर रामलला के दर्शन करने से हमें कोई परेशानी नहीं। लेकिन आज बालासाहेब ठाकरे जिंदा होते तो वह उद्धव को ऐसा करने से रोकते।

मौर्य ने यह भी कहा कि शिवसेना का विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धर्म सभा में भी कोई योगदान नहीं देखा गया। भाजपा और वीएचपी ने मिलकर मंदिर आंदोलन चलाया। लिहाजा अब कोई दोनों को विभाजित करने की कोशिश न करे। भगवान राम के भक्त जानते हैं कि कौन आज बलिदान दे सकता है और किसने उस वक्त बलिदान दिया था? अयोध्या में सेना बुलाए जाने के अखिलेश यादव के बयान पर मौर्य ने कहा कि यह उनकी खीज को दिखाता है। प्रदेश में शांति है, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.