उत्तर-प्रदेश : जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर पदयात्रा में मंत्री समेत कई नेता शामिल।

क्रांतिधरा मेरठ से शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा का आयोजन शुरू हो गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जनसंख्या नियंत्रण के लिए क़ानून की मांग तेज हो रही है। क्रांतिधरा मेरठ से शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा का आयोजन शुरू हो गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार, कई सांसद, विधायक और एमएलसी, संयुक्त व्यापार संघ नेताओं समेत करीब 20 हजार लोग शामिल हैं। बता दें कि जीरो माइल बेगमपुल से दोपहर 12 बजे शुरू हुई इस यात्रा में 210 फीट का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र बना है। ध्वज के पीछे करीब 500 लोग चल रहे हैं। यात्रा में शामिल लोगों के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज है। पदयात्रा के अंत में प्रदूषण और गंदगी का विरोध करते हुए रथ पर डस्टबिन रखे जाएंगे। यात्रा इसी दिन मोदीनगर पहुंचेगी। यहां 25 बीघा भूमि पर पंडाल लगाए गए हैं। 12 तारीख को सभा के बाद यात्रा मोदीनगर से गाजियाबाद पहुंचेगी। सभा में जनरल वीके सिंह, इंद्रेश कुमार, गिरिराज सिंह शामिल होंगे। यहां से यात्रा आनंद विहार, लक्ष्मीनगर, आईटीओ, बारह खंभा रोड होते हुए 13 अक्तूबर को जंतर-मंतर पहुंचेगी। यहां कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा। गुरुवार रात झंडे, बैनर आदि तैयार कर रथों को सजाया गया। मुख्य रूप से गिरते भूजल स्तर, प्रदूषण की रोकथाम आदि मांगों के स्लोगन लिखे 21 रथ तैयार किए गए। उधर, एसएसडी इंटर कॉलेज में देहात क्षेत्र से पहुंचने वालों लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि यहां की व्यवस्था संयुक्त व्यापार संघ के जिम्मे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.