इराक-ईरान सीमा पर आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, 700 से ज्यादा घायल

झटके इतने तेज थे कि यह इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किए गए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : इराक और ईरान की सीमा पर रविवार शाम 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 700 से ज्यादा घायल हुए। भूकंप की वजह से इराकी कुर्दिस्तान क्षेत्र में भी बड़ा नुकसान हुआ। यहां 43 लोग घायल हुए। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ईरान के कर्मंशाह प्रांत के ईलाम शहर से 114 किलोमीटर दूर 65 किलोमीटर जमीन की गहराई में था।

Earthquake of magnitude 6.3 hits Western Iran, over 500 hurt

झटके इतने तेज थे कि यह इराक की राजधानी बगदाद तक महसूस किए गए। भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के झटके थमने के बाद प्रभावित इलाकों में छह राहत और बचाव टीमें भेजी गईं। सेना और ईरानी रेवोल्यूशनरी गार्ड भी बचाव के काम में जुटे हैं।

Iran Earthquake: 6.4-magnitude Quake Hit Kermanshah Province, Over 600 Injured Earthquake in western Iran: Number of injured people rises to 716, no casualties reported

ईरान और इराक मध्य-पूर्व के उन देशों में हैं, जहां साल में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। 2003 में 6.6 तीव्रता के भूकंप ने दक्षिणी ईरान में ऐतिहासिक शहर बाम को तहस-नहस कर दिया था। तब 26,000 लोग मारे गए थे। वहीं नवंबर 2017 को इराक के उत्तरी सुलाइमनीयाह प्रांत के दर्बनंदी-खान क्षेत्र में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.