इटली के इस्चिया आईलैंड पर भूकंप आने से दो व्यक्तियों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हो गए। इटली के फेमस टूरिस्ट प्लेसेज में से एक इस्चिया में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। भूकंप के चलते कई मकान ध्वस्त हो गए, जिसके मलबे में दर्जनों लोग दब गए। पीड़ितों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फाइनेंशियल पुलिस के गियोवानी सलेर्नो के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप कल रात नौ बजे से कुछ मिनट पहले आया था और ज्यादातर लोग उस समय खाना खा रहे थे।
– आईलैंड के उत्तर में स्थित कैसामिसिओला इलाका भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कई मकान ध्वस्त हो गए।
– भूकंप का केंद्र इस्चिया के तटीय हिस्से में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया है। एक होटल और एक अस्पताल के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया गया है।
– रिजोली अस्पताल के एक डॉक्टर रॉबटरे केलोका ने समाचार चैनल स्काई टीजी24 को बताया कि अस्पताल के मैदान पर बनाए गए अस्थायी आपातकालीन कक्ष में मामूली रूप से घायल करीब 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
– उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सलेर्नो ने भूकंप की वजह से उपर से गिर कर एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है। मलबे से कम से कम तीन बच्चों और एक युगल को बाहर निकाला गया है।
– आईलैंड के उत्तर में स्थित कैसामिसिओला इलाका भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां कई मकान ध्वस्त हो गए।
– भूकंप का केंद्र इस्चिया के तटीय हिस्से में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया है। एक होटल और एक अस्पताल के कुछ हिस्सों को खाली करा लिया गया है।
– रिजोली अस्पताल के एक डॉक्टर रॉबटरे केलोका ने समाचार चैनल स्काई टीजी24 को बताया कि अस्पताल के मैदान पर बनाए गए अस्थायी आपातकालीन कक्ष में मामूली रूप से घायल करीब 20 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
– उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। सलेर्नो ने भूकंप की वजह से उपर से गिर कर एक व्यक्ति के मरने की पुष्टि की है। मलबे से कम से कम तीन बच्चों और एक युगल को बाहर निकाला गया है।