इंटरनेट पर गेम खेलने वाले दुनिया के 10% लोग भारत में

बड़ी बात यह कि 2010 तक जहां मोबाइल गेम बनाने वाली 25 कंपनियां थीं, वहीं आज इन कंपनियों की संख्या बढ़कर 250 हो चुकी है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सस्ते मोबाइल फोन ने देश में इंटरनेट पर खेले जा रहे गेमों में बूम ला लिया है। नैसकॉम के मुताबिक, इंटरनेट पर गेम खेलने वाले दुनिया के 10% लोग भारत में हैं। बड़ी बात यह कि 2010 तक जहां मोबाइल गेम बनाने वाली 25 कंपनियां थीं, वहीं आज इन कंपनियों की संख्या बढ़कर 250 हो चुकी है। 2020 तक गेमिंग इंडस्ट्री का कारोबार 1.1 अरब डॉलर (7700 करोड़ रुपए) पहुंच जाएगा। वहीं, इंटरनेट पर गेम खेलने वाले भी 62 करोड़ 80 लाख हो जाएंगे। 2015 में यह संख्या 20 करोड़ थी।बोस्टन की एक सर्वे कंपनी जना ने 2300 भारतीयों को एमसेंट ब्राउजर ऐप से जोड़ा। सर्वे में 10 से 6 लोगों ने कहा कि उन्होंने पिछले महीने ऑनलाइन गेम में हिस्सा लिया या देखा। हाल ही में भारत का पहला टेलीवाइज्ड ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (एमटीवी पर) यू साइफर ब्रॉडकास्ट किया गया। रिसर्च एंड मार्केट की रिपोर्ट मुताबिक- भारत में ऑनलाइन स्पोर्ट देखने का सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म यूट्यूब है। भारत के युवा इंटरनेट यूजर्स जमकर ऑनलाइन गेम खेल रहे हैं। सर्वे में शामिल 72% लोगों ने माना कि वे ऑनलाइन गेमिंग या स्पोर्ट्स में पैसा जीतने के लिए हिस्सा लेते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.