इंग्लिश प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने एवर्टन के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला
जेनिक वेस्टरगार्ड (90+2वें मिनट) के गोल की मदद से साउथैंप्टन ने वापसी करते हुए चेल्सी को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): लिवरपूल और साउथैंप्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले। मैनेजर जुर्जेन क्लोप की टीम लिवरपूल ने एवर्टन के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रॉ खेला तो वहीं, जेनिक वेस्टरगार्ड (90+2वें मिनट) के गोल की मदद से साउथैंप्टन ने वापसी करते हुए चेल्सी को 3-3 से बराबरी पर रोक दिया। टीमो वर्नर (15, 28वें मिनट) ने गोल करके चेल्सी को 2-0 की बढ़त दिलाई थी। लेकिन डैनी इंग्स (43वां मिनट) और चे एडम्स (57वां मिनट) ने शानदार गोल करके साउथैंप्टन की मैच में वापसी करा दी। हालांकि काई हावर्ट्ज ने 59वें मिनट में चेल्सी को 3-2 से आगे कर दिया। लिवरपूल के सादियो माने ने तीसरे मिनट में गोल करके अपनी टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद एवर्टन ने वापसी करने में देर नहीं की और माइकल कीन ने 19वें मिनट में गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहले हाफ दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में भी गोल करने का सिलसिला क्लोप की टीम ने ही किया। इस बार मुहम्मद सलाह ने 72वें मिनट में गोल करके लिवरपूल को फिर से मैच में 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि डोमिनिक कैल्वर्ट-लेविन ने नौ मिनट बाद ही एवर्टन के लिए बराबरी का गोल दागा। 90वें मिनट में रिचालिसन को रेड कार्ड दिखाया गया और एवर्टन की टीम 10 खिलाडि़यों तक सीमित हो गई। इस बीच, इंजुरी समय (90+2वें मिनट) में जोर्डन हेडरसन गोल करके लिवरपूल की जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन वार की मदद से इस गोल को ऑफसाइड करार दे दिया गया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 2010 के बाद से लिवरपूल अभी तक एवर्टन से नहीं हारा है। ड्रॉ के बावजूद एवर्टन अंक तालिका में 13 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि 10 अंक लेकर लिवरपूल उसके बाद दूसरे नंबर पर है। अन्य मैच में रहीम स्टर्लिग (23वें मिनट) के गोल की मदद से मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल को 1-0 से हरा दिया।