आयकर विभाग ने सोनिया और राहुल गांधी को भेजा नोटिस, 100 करोड़ की देनदारी का किया दावा

इनकम टैक्‍स विभाग के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर एजेएल से संबंधित 100 करोड़ रुपये की देनदारी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नेशनल हेराल्‍ड मामले में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ती जा रही है।  टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने सोनिया और राहुल गांधी को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के संबंध में 100 करोड़ का नोटिस जारी किया है।इनकम टैक्‍स विभाग के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर एजेएल से संबंधित 100 करोड़ रुपये की देनदारी है। गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोनिया और राहुल गांधी से हलफनामा फाइल करने को कहा है।  CBDT की सर्कुलर पर उन्हें ये हलफनामा दायर करना होगा।  इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।  हलफनामा फाइल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते का वक्त दिया है।  इस मामले में पी चिदंबरम, सोनिया और राहुल के वकील हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.