आमिर खान की ‘बेटी’ फ़ातिमा सना शेख़ फिर हुई ट्रोल

मुंबई। इन दिनों आमिर खान की फिल्मी बेटी के नाम से मशहूर फ़ातिमा सना शेख़ एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। चार महीने के भीतर फातिमा अपने पहनावे को लेकर फिर ट्रोल हुई हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही तस्वीर को ‘शेमलेस सेल्फ़ी ‘ बता दिया है।

दरअसल हुआ ये है कि फातिमा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की , जिसमें वो फोन के साथ तस्वीर लेने की मुद्रा में हैं। फातिमा ने साडी में ये फोटो पोस्ट किया लेकिन उनके फोटो पोस्ट करते हुई भद्दे कमेंट्स की बौछार शुरू हो गई। फातिमा के साड़ी पहनने के तरीके को लेकर लोग भला-बुरा कहने लगे। दरअसल फातिमा ने अपनी ही सेल्फी को ‘शेमलेस सेल्फ़ी’ कहा और बताया कि इसका क्रेडिट साड़ी को जाता है। इस पर लोगों ने मर्यादा न लांघने और सही ढंग से साड़ी बांधने की नसीहत तक दे डाली। हालांकि इसके बाद से फातिमा की अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related image

बता दें कि जून में भी दंगल गर्ल फातिमा सना शेख़ ने माल्टा से शूटिंग के बाद लिए गए कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल, इस फोटो में उन्होंने स्विमसूट पहना है। ट्रोल करने वालों का कहना है कि रमजान में उन्हें एेसा नहीं करना चाहिए था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.