आधे पाटीदार BJP को वोट देंगे: वाघेला

अहमदाबाद/नई दिल्ली.कुछ महीनों पहले कांग्रेस छोड़ने वाले गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने कहा है कि राज्य विधानसभा चुनाव में आधे पाटीदार वोटर्स बीजेपी को ही वोट देंगे। वाघेला ने इसकी वजह भी बताई। उन्होंने कहा- पाटीदारों को कांग्रेस में सम्मानजनक जगह नहीं दी गई है। दूसरी तरफ, सीएम विजय रूपाणी ने कांग्रेस को उसकी यूथ मैगजीन में नरेंद्र मोदी पर ‘चायवाला’ कहे जाने पर वॉर्निंग दी। रूपाणी ने कहा- कांग्रेस को इस गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होनी है। नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 18 दिसंबर को आएंगे।




एक प्रोग्राम में शिरकत के बाद मीडिया से बातचीत में वाघेला ने कहा- पाटीदारों के आधे वोट तो बीजेपी को मिलेंगे। इसकी वजह ये है कि कांग्रेस ने पाटीदारों को सम्मानजनक जगह नहीं दी।  कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़ने वाले शंकर सिंह वाघेला ने कहा- 2002 से बीजेपी ने सांप्रदायिकता के रास्ते पर चलकर जीत हासिल की। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही सही मुद्दों को नहीं उठा रहे हैं। दोनों ही ज्यादातर मार्केटिंग और स्लोगन्स पर डिपेंड हैं।

वाघेला ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोकल लीडर्स अपने कैंडिडेट्स को हराने के लिए बीजेपी से पैसा ले रहे हैं। वाघेला ने कहा कि जाति के आधार पर कांग्रेस से अलायंस करने वाले नेताओं ने अपना भरोसा खो दिया है।



कांग्रेस को भारी पड़ेगा ‘चायवाला’ शब्द:सीएम विजय रूपाणी

कांग्रेस की यूथ मैगजीन में प्रधानमंत्री पर ‘चायवाला’ शब्द के जरिए तंज कसने वाली कांग्रेस को गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने वॉर्निंग दी है। एक प्रोग्राम के दौरान सवालों का जवाब देते हुए रूपाणी ने कहा- गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस शब्द की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। रूपाणी ने कहा- कांग्रेस मोदी के बहाने गरीबों का मजाक उड़ा रही है। मोदीजी को चायवाला बताया जा रहा है। कांग्रेस ने देश के सभी चायवालों का मजाक उड़ाया है। अब उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

चायवाला विवाद पर रूपाणी ने आगे कहा- कांग्रेस की ये हरकत बताती है कि प्रधानमंत्री सिर्फ गांधी या नेहरू फैमिली से ही होना चाहिए। एक गरीब को पीएम नहीं बनना चाहिए। चायवाला भी पीएम नहीं बन सकता। पार्टी का प्रेसिडेंट भी उसी परिवार से होना चाहिए।

एक सवाल पर रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस तो सोनिया गांधी को ही पीएम बनाना चाहती थी लेकिन दबाव में उसने मनमोहन सिंह को पीएम बनाया। सीएम ने कहा- बनासकांठा में जब बाढ़ आई तो वो पांच दिन तक वहां रहे थे लेकिन इसी दौरान कांग्रेस के विधायक बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में मौज कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.