आधी रात तक खुले रहे ठेके, बजते रहे डीजे, प्रशासन और नियम कानूनों को सरेआम ठेंगा

रात को एक बजे तक बिकती रही शराब, जगह जगह डीजे की धूनों पर चलता रहा जश्न

आधी रात तक खुले रहे ठेके, बजते रहे डीजे, प्रशासन और नियम कानूनों को सरेआम ठेंगा
– रात को एक बजे तक बिकती रही शराब, जगह जगह डीजे की धूनों पर चलता रहा जश्न
– पुलिस ने खुद माना आई हैं 16 शिकायतें, रात भर रहा अव्यवस्था का माहौल, कम स्टाफ और लाचार दिखी पुलिस
न्यूज लाईव नाऊ : बीबीएन (ओम शर्मा/राकेश ठाकुर): प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में नये साल पर जहां पुलिस और प्रशासन को सरेआम ठेंगा दिखाया गया वहीं जमकर कानून और नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। हैरानी तो इस बात की है कि रात को 1 बजे तक भी शराब के ठेके खुले रहे और आवकारी एंव कराधान विभाग की नाक तले जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। जबकि क्षेत्र में रात भर डीजे की तेज आवाज पर लोग झूमते रहे। विनसम टैक्सटाईल उद्योग में देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा जिसे मीडिया की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद करवाया। वहीं अमरावती अपार्टमेंट समेत शहर के सभी पॉश एरिया में डीजे बजते रहे और आम लोग परेशान होते रहे। जबकि शहर की नामी होटलों में देर रात को जश्न का माहौल रहा। जब मीडिया ने इस बाबत पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने खुद माना कि डीजे बजने की 16 से अधिक शिकायतें पुलिस के पास आ चुकी हैं और पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाने में स्टाफ कम होने का भी डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने रोना रोया।


वहीं देर रात तक बद्दी साईं मार्ग, चक्कां मार्ग, हाऊसिंग बोर्ड, बस स्टैंड, टोल बैरियर, झाड़माजरी, बरोटीवाला में शराब के ठेके खुले रहे और नियमों को ताक पर रखकर शराब बेची गई। जबकि आवकारी एंव कराधान अधिनियम के तहत ठेके बंद होने का समय 11.30 बजे तक है। हैरानी तो इस बात की है कि आवकारी एंव कराधान विभाग न तो पहले से सर्तक था और ही किसी टीम का गठन किया गया था जो कि इस मामले की चैकिंग करती। विभाग खुद घोड़े बेचकर चैंन की नींद सो रहा था।
उधर एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि पुलिस के पास रात के समय जो भी शिकायतें आईं पुलिस ने मौके पर कार्रवाई अमल में लाते हुए डीजे सिस्टम को पार्टियों को बंद करवाया। जबकि एटीसी बद्दी वरूण कटोच का कहना है कि रात के समय ठेके खुले होने का मामला विभाग के संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ था तो शिकायत आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.