‘आधार’ से बचाए मोदी सरकार ने 9 अरब डॉलर : नंदन नीलेकणि

आधार कार्ड योजना से लाभार्थी सूची में धोखाधड़ी खत्म करने में मदद मिली और इससे सरकारी खजाने में 9 अरब डॉलर की बचत हुई है. आधार के सूत्रधार नंदन नीलेकणि ने यह बात कही. आधार कार्ड योजना से एक अरब से ज्यादा लोग जुड़े हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी इंफोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि इस प्रणाली को पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने उत्साहपूर्वक शुरू किया था. बाद में नरेंद्र मोदी सरकार ने इसका समर्थन किया.

आधार प्रणाली पर अब एक अरब से ज्यादा लोग पंजीकृत हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक से इतर एक कार्यक्रम में नीलेकणि ने कहा कि आधार में अनूठी संख्या है, जिसकी वजह से लाभार्थियों और कर्मचारी सूची से नकली लाभार्थियों को खत्म किया गया है. इससे सरकार को 9 अरब डॉलर की बचत हुई है.

उन्होंने कहा कि हमारे देश में ऐसे 50 करोड़ लोग हैं जिन्होंने अपनी पहचान को सीधे बैंक खातों से जोड़ा है. दुनिया की सबसे बड़े नकदी हस्तांतरण प्रणाली में सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक रूप से 12 अरब डॉलर बैंक खातों में हस्तांतरित किए. आधार से इसी तरह की और भी कई चीजें जुड़ी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.