आतंक पर अमेरिका ने मिलाया भारत के सुर में सुर, पाक को लगाई लताड़

pak

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह अपने लिए जिन आतंकी समूहों को खतरा मानता है उनके समेत देश के सभी आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे, खासतौर से उनके खिलाफ जो उसके पड़ोसियों को निशाना बना रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘पाकिस्तान सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों को हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें पड़ोसी देशों पर हमला करने वाले आतंकी समूहों समेत सभी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। उन्हें आतंकियों की पनाहगाहों को भी खत्म करना होगा।’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (पाकिस्तान) प्रगति की है। वे चुनिंदा समूहों पर कार्रवाई कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे सभी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करें और जैसा कि मैंने कहा उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करें जिनसे खुद पाकिस्तान को भले ही खतरा नहीं हो लेकिन जो उसके पड़ोसियों के लिए खतरा पैदा करते हों।’

पाकिस्तान को 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य मदद रोकने के पेंटागन के फैसले पर एक सवाल का जवाब देते हुए टोनर ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार से अफगानिस्तान को आतंक के खिलाफ सहयोग देते हुए क्षेत्र की सुरक्षा के लिए दीर्घकालीक खतरा पैदा करने वाले सभी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।’

उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि पाकिस्तान ने कार्रवाई की है और वह आतंकी हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर भी रहा है और वह निश्चित ही उन समूहों पर ध्यान दे रहा है जो पाकिस्तानी लोगों और देश की स्थिरता के लिए खतरा हैं।’ टोनर ने कहा, ‘उन्होंने, उनकी सेना ने आतंकियों की पनाहगाहों को बंद किया है। उन्होंने पाकिस्तान के उन कुछ इलाकों को सरकारी नियंत्रण में ले लिया जिनका कई साल तक आतंकियों की पनाहगाहों के तौर पर इस्तेमाल हुआ है।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.