डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट मेंबर विपासना इंसां से पंचकूला पुलिस सोमवार को फिर पूछताछ करेगी। उसे दोबारा पंचकूला बुलाया गया है। विपासना से डेरे की प्रॉपर्टी से जुड़े कई सवाल पूछे जा सकते हैं। इससे पहले विपासना और हनीप्रीत को आमने-सामने बैठाकर 13 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। बता दें कि ये दोनों साध्वी रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की सबसे खास राजदार हैं। लैपटॉप, डायरी पर भी हो सकती है पूछताछ…
– विपासना से डेरे की बेनामी प्रॉपर्टी के अलावा गायब लैपटॉप और डायरी के बारे में भी सवाल किए जाएंगे।
– पुलिस डेरे से जुड़ी प्रॉपर्टीज की जानकारी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) तक पहुंचा रही है। पुलिस ईडी को एक हार्ड डिस्क भी सौंप चुकी है, जिसमें डेरे की प्रॉपर्टी का ब्योरा है।
हनीप्रीत और विपासना में हुई थी तू तू-मैं मैं
– बीते शुक्रवार को जब हनीप्रीत और विपासना इंसां को पुलिस ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी तो पहले सब कुछ नॉर्मल रहा, लेकिन जब हनीप्रीत विपासना एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगीं तो उस दौरान दोनों में खूब तू-तू-मैं-मैं हुई।
– 4 घंटे 51 मिनट तक हुई इस पूछताछ में हनीप्रीत ने हर सवाल में विपासना को घसीटा, वहीं विपासना ने पुलिस के 40 क्रॉस सवालों के जवाब में कुछ नहीं बताया। अब पुलिस ने इसीलिए विपासना को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
हनीप्रीत इंसां ने हर सवाल में विपासना को घसीटा
– हनीप्रीत: 17 अगस्त को डेरे की मींटिंग की मेरी लीडरशिप में हुई थी। विपासना वहां थी। मैंने उसे देखा भी था शायद।
– विपासना: मैं डेरे में जरूर होती हूं, लेकिन उसके अलावा भी कई काम होते हैं। ऐसे में मैं उस मीटिंग में आई ही नहीं थी। न ही मुझे जानकारी है। मुझे याद नहीं है, सोचकर बताऊंगी।
– हनीप्रीत: रोहतक से आने के बाद मैंने डेरे में विपासना से मुलाकात की थी।
– विपासना: हां, ये डेरे में आई थी, लेकिन उसके बाद चली गई थी।
– हनीप्रीत: इस मुलाकात के दौरान मैने लैपटॉप, कुछ डॉक्युमेंट्स, डायरी और मोबाइल विपासना इंसां को दिए।
– विपासना: नहीं, मुझे तो सिर्फ मोबाइल मिला था। उसके अलावा हनीप्रीत ने मुझे कुछ नहीं दिया।
– हनीप्रीत: नहीं, नहीं, मैंने तो इसे ही सामान के बारे में बताया था, इसे सारी जानकारी है।
– विपासना: नहीं, मुझे कुछ याद नहीं है कि सामान कहां है। मुझे कुछ समय दिया जाए।
ज्यूडिशियल कस्टडी में है हनीप्रीत
– हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस की एसआईटी ने 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में पुलिस ने उसका रिमांड नहीं मांगा। कोर्ट ने उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था। बाकी सभी आरोपियों की पेशी में 23 अक्टूबर को होनी है।
– हनीप्रीत को अंबाला सेंट्रल जेल के सिक्युरिटी वार्ड के चक्की सेल में रखा गया है। इस पर निगरानी रखने के लिए महिला नंबरदार की ड्यूटी लगाई गई है। हनीप्रीत को माइग्रेन की प्रॉब्लम बताई जा रही है