आज है वोल्डमॉर्ट का किरदार करने वाले एक्टर का जन्म दिवस
ब्रिटिश एक्टर रैफ फाइंस 22 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ब्रिटिश एक्टर रैफ फाइंस 22 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। रैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘वुदरिंग हाइट्स’ से की थी। लेकिन उन्हें अंतर्राष्ट्रीय पहचान 1993 में आई स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म ‘स्कलिंडर्स लिस्ट’ से मिली। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के एकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर इस फिल्म के लिए उन्होंने बाफ्ता, लंदन फिल्म क्रिटिक अवॉर्ड और बॉस्टन सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक सहित कई अवॉर्ड्स जीते।1997 में आई फिल्म द इंग्लिश पेशेंट के लिए भी रैफ को एकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन मिल चुका है। इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे मरीज का किरदार निभाया था, जो अंग्रेजी बोलता है, लेकिन अपना नाम याद नहीं रख पाता।ब्रॉडवे पर दर्जनों बार हैमलेट नाटक प्रदर्शित हो चुका है। लेकिन रैफ पहले एक्टर है जिन्हें हैमलेट के किरदार में अपने प्रदर्शन के लिए टॉनी अवॉर्ड दिया गया था।22 दिसंबर 1962 को इप्सविच(इंग्लैंड) में मार्क फाइंस और जेनिफर लैश के परिवार में रैफ फाइंस का जन्म हुआ था। रैफ फिल्मों के साथ ही थिएटर में भी बहुत सक्रिय हैं। आज हम आपको बता रहे हैं रैफ फाइंस के बारे में कुछ खास बातें…रैफ फाइंस के जीन्स में ही रचनात्मकता है। उनकी मां जेनिफर लैश लेखिका थी, वहीं पिता नामी फोटोग्राफर थे। छह भाई-बहनों में रैफ सबसे बड़े हैं। इनकी दो बहनें मार्था फाइंस और सोफी फाइंस फिल्म डायरेक्टर हैं। भाई जोसेफ फाइंस एक्टर हैं । एक भाई मैग्नस फाइंस गीतकार हैं और एक और भाई प्रकृति संरक्षण के लिए काम करते हैं। रैफ प्रिंस चार्ल्स (प्रिंस ऑफ वेल्स) के दूर के भाई भी लगते हैंहैरी पॉटर सीरीज की छठवीं फिल्म ‘हैरी पॉटर एंड द हॉफ ब्लड प्रिंस’ में एक्टर हीरो फीन्स टिफिन ने वोल्डेमोर्ट के युवा वर्जन टॉम रिडल का किरदार निभाया था। टिफिन को यह रोल देने की सिफारिश रैफ ने ही की थी। दरअसल, टिफिन रैफ की बहन मार्था फाइंस के बेटे हैं। हैरी पॉटर सीरीज की शुरुआती तीन फिल्मों को देखने के बाद रैफ ने लॉर्ड वोल्डेमोर्ट के रोल के लिए लगभग ना कह दिया था। लेकिन फिर उनके परिवार और डायरेक्टर माइक न्वैल के समझाने पर वे यह रोल करने के लिए राजी हुए।काफी टैलेंटेड एक्टर होने बावजूद रैफ के द्वारा निभाए ज्यादातर किरदार दुखद प्रेम कहानियों में जुनूनी प्रेमी के रहे हैं। इसमें ‘वुदरिंग हाइट्स’, ‘द इंग्लिश पेशेंट’ और ‘द एंड ऑफ द अफेयर’ फिल्मों में निभाए किरदार शामिल हैं।रैफ ने 10 साल डेट करने के बाद 1993 में एक्ट्रेस एलेक्स किंग्सटन से शादी की। लेकिन दो ही साल बाद उन्होंने अपनी उम्र से 16 साल बड़ी एक एक्ट्रेस फ्रांसेसा एनिस के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया। रैफ को एनिस हैमलेट नाटक में साथ काम करते वक्त पसंद आई थी। खास बात यह थी कि इस प्ले में रैफ हैमलेट बने थे, वहीं एनेस उनकी मां का किरदार निभा रही थी। रैफ और एनेस भी 2006 में अलग हो गए थे। रैफ शेक्सपियर के बहुत बड़े फैन हैं। वे शेक्सपियर का काम इंटरप्रेटर के तौर पर दुनिया को समझाते हैं। उन्होंने शेक्सपियर की फेमस ट्रेजेडी पर ‘कोरियोलेनस’ नाम से एक फिल्म बनाई, और उसमें लीड रोल भी किया था।युनिसेफ के एम्बैसडर के तौर पर 2018 में भारत आए रैफ से एक इंटरव्यू में रैफ ने बताया था कि वो सत्यजीत रे के बहुत बड़े फैन हैं। रैफ के शब्दों में सत्यजीत रे एक जीनियस थे।