आज बीना बहन का चौथा। बृद्धाश्रम देहरी में हवन आदि का आयोजन, श्रद्धांजलि देने पहुंचें सैकड़ों लोग।

सुंदरनगर। रोशन लाल शर्मा
एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ
आज बृद्धाश्रम देहरी(सुन्दरनगर) में बीना बहन के स्वर्गवास के चौथे दिन हवन आदि का अनुष्ठान रखा गया।जिसमें स्वर्गवासी बीना बहन की बेटी और दामाद सहित सैकड़ों लोग समिलित हुए। आश्रम के संस्थापक मनोहर लाल और सह संस्थापक सत्यप्रकाश भी हवन की पूर्णा आहोती और श्रद्धांजलि देने पहुंचे। आश्रम के न्यासियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।आश्रम के अद्यक्ष डॉक्टर पद्मसिंह गुलेरिया ने बताया कि 30 दिसम्बर 2018 को बृद्ध बीना देवी अकस्मात बीमार पड़ी और उन्हें सुकेत अस्पताल सुंदरनगर में तुरन्त दाखिल कर दिया गया। उनके ह्रदय सम्बन्धी बीमारी को आराम नही मिला और उन्हें 31 दिसम्बर को उनकी बेटी दामाद चंडीगढ़ ले गए।जहां उन्हें फोर्टिस अस्पताल में दाखिल कर दिया गया। परन्तु उनकी सेहत में सुधार नही हुआ और उनका 2 जनवरी 2019 को देहांत हो गया।वह 79 वर्ष की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.