आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नही

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की मांग अब भी कोरोना काल के पहले की स्तर तक नहीं पहुंची है। इस बीच मांग कम होने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को भी कच्चे तेल का भाव कम हुआ। इसके बाद घरेलू तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोलडीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब दोनों ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ समय में देखें तो पेट्रोलडीजल के दाम कम हुए हैं। अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली थी। राजधानी दिल्ली में ही करीब 16 किस्तों में पेट्रोल के दाम में कुल 1 रुपये 65 पैसे का इजाफा किया गया था। हालांकि, कुछ समय में लिए इसमें कमी भी हुई है। 21 सितंबर तक इसमें करीब 1.02 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है। बता दें कि शुक्रवार को भी बिना किसी बदलाव के दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.06 रुपये प्रति लीटर है। जबकि प्रति लीटर डीजल का भाव 71.28 रुपये है। अन्य प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल के दाम की बात करें तो चेन्नई में आज तीसरे दिन पेट्रोल का दाम 84.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर है। जबकि आर्थिक राजधानी यानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 87.74 रुपये प्रति लीटर खर्च करना होगा। बेंगलुरु में आज पेट्रोल का भाव 83.69 रुपये प्रति लीटर है। आज तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इसके बाद चेन्नई में आज भी डीजल का भाव 76.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, कोलकाता में यह 74.80 रुपये और मुंबई में 77.73 रुपये प्रति लीटर है। बेंगलुरु में एक लीटर डीजल का भाव आज 75.50 रुपये है। पेट्रोल डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily) इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.