आंध्र प्रदेश : 17 नए कोरोना पॉजीटिव लोगों के साथ कुल 40 प्रमाणित मामले।
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्यऔर परिवार कल्याण के निदेशक ने इस बात की जानकारी दी गई है। इन 17 मामलों में से 2 अनंतपुर, 8 प्राकसम, 5 गनतुर, 1 कृष्णा और 1 मामला गोदावरी जिले में दर्ज किया गया है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): आन्ध्र प्रदेश में 17 नए कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है। इनमें ज्यादातर वो लोग शामिल हैं जो दिल्ली से धार्मिक बैठक में शामिल हुए थे या इन लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों में इसका संक्रमण पाया गया है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्यऔर परिवार कल्याण के निदेशक ने इस बात की जानकारी दी गई है। इन 17 मामलों में से 2 अनंतपुर, 8 प्राकसम, 5 गनतुर, 1 कृष्णा और 1 मामला गोदावरी जिले में दर्ज किया गया है। आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कक्षा 6 से कक्षा 9 तक के छात्रों को आगे प्रमोट करने को कहा है। राज्य सरकार ने कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की परीक्षाएं रद कर दी हैं। इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी स्कूलों को कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्ष में प्रमोट करने के निर्देश दिए गए हैं।आंध्र प्रदेश सरकार होम क्वारंटाइन किए गए लोगों के फोन ट्रैक करेगी। ताकि इसका पता लगाया जा सके कि वो लोग किसी भी नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं। इस काम मे स्टेट डिजास्टर मैनजमेंट ऑथोरिटी और अन्य एजेंसियों से मदद ली जा रही है। इसके लिए जिस टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है उसे कोविड ट्रैकिंग सिस्टम नाम दिया गया है। देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों के पलायन पर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई कि गई। इस दौरान कोर्ट ने 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करने और पोर्टल बनाने का निर्देश दिया है।