आंध्र प्रदेश: लॉकडाउन की वजह से नहीं मिली शराब तो पी लिया सैनिटाइजर, 9 लोगों की मौत

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :  आंध्र प्रदेश के प्रकासम जिले में कथित तौर पर शराब के बजाय सैनिटाइजर का सेवन करने से 9 लोगों की मौत हो गई है। डीएसपी के प्रकाश राव ने बताया कि इन 9 लोगों में से 3 भिखारी, 3 रिक्शा चालक और 3 कुली ने शराब के बजाय सैनिटाइटर का सेवन किया। तीनों में से एक की इलाज के दौरान मौत ही हो गई वहीं अन्य की नींद में मौत हो गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बता दें देश इस वक्त कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है। ऐसे में अभी फिलहाल इसका कोई भी कारगर इलाज नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार की तरफ से बार-बार एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इसमें बार-बार कहा जा रहा है कि सभी लोग अपने हाथों को सैनिटाइज करे और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे। देश में अभी फिलहाल अनलॉक की प्रक्रिया लागू है, लेकिन इससे पहले देश में लगे लॉकडाउन के चलते शराब की दुकानें भी बंद थी। इसके बाद जैसे ही अनलॉक की प्रक्रिया में शराब की दुकानें खोलने की इजाजत मिली थी तो उस दौरान भी काफी संख्या में दुकानों पर भीड़ देखने को मिल थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.