अर्नब गोस्वामी के हमलावरों को जमानत मिलने पर रिपब्लिक मीडिया ने पुलिस पर कवर-अप का लगाया आरोप।

गौरतलब है मुम्बई पुलिस ने आज अर्नब गोस्वामी से आज कीब 11 घंटे पूछताछ की जिसमें उनका पूरा सहयोग पुलिस को मिला।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : रिपब्लिक त्तिवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी पर हमला करने वाले दो कांग्रेसी युवकों को भोईवाड़ा कोर्ट की ओर से सोमवार 27, अप्रैल 2020 को जमानत दे दी गई है। रिपब्लिक की ओर से इस मामले पर चिंता व्यक्त की गई है। गौरतलब है मुम्बई पुलिस ने आज अर्नब गोस्वामी से आज कीब 11 घंटे पूछताछ की जिसमें उनका पूरा सहयोग पुलिस को मिला।
रिपब्लिक मीडिया की ओर से बतया गया की अर्नब और उनकी पत्नी पर हमला करने और धमकी देने वाले दोनों कांग्रेसियों को 15000 रूपए में जमानत दे दी गई। इन दोनों यूथ कांग्रेसियों पर रिपब्लिक की ओर से आरोप लगया गया था कि मार डालेंगे और ख़त्म कर देंगे जैसी धमकियां इनकी ओर से अर्नब को दी गई थीं।
इसके बाद सोनिया गाँधी पर डाई गए अर्नब के बयान पर पुलिस ने उनको 12 घंटे में 2 बार नोटिस भेजा। जिसके जवाब में अर्नब पुलिस के सामने उपस्थित हुए और उनके सवालों का जवाब भी दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.