अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के शवों को कथित रूप से ‘उचित सम्मान’ न दिए जाने को लेकर कई लोगों में आक्रोश है. दरअसल भारतीय वायुसेना का एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर दुघर्टनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में दो पायलटों समेत पांच वायु सेनाकर्मियों और थल सेना के दो सैनिकों की मौत हो गई.
उत्तरी सैन्य कमान के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एचएस पनाग ने शवों की तस्वीर ट्वीट करते हुए में कहा, ‘सात युवा अपनी मातृभूमि भारत की सेवा करने के लिए दिन के उजाले में निकले और वे अपने घर इस तरह आए.’
इस तस्वीर में सैनिकों के पार्थिव शरीर प्लास्टिक की बोरियों और कार्डबोर्ड में बंधे हुए दिख रहे थे, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय को लेकर नराजगी जताई और सैनिकों के शवों के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया.
इसमें साथ ही बताया गया कि गुवाहाटी बेस हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के तुरंत बाद शवों को लकड़ी के ताबूत में रखा गया और पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद सभी जवानों के शवों को उनके परिजन के पास भेजा गया. सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद भारतीय सेना ने शहीदों के श्रद्धांजलि की तस्वीरें भी ट्वीट की.