अयोध्या केस -राशिद अल्वी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर जुर्माना लगाने की मांग की।

अयोध्या मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :अयोध्या मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है। राशिद अल्वी ने कहा कि अगर सुन्नी वक्फ केस को वापस लेना चाहता था तो पहले ही उसे यह फैसला ले लेना चाहिए। अभी क्यों? क्या उन पर किसी तरीके का दबाव है। अल्वी ने कहा कि सुन्नी वक्फ ने देश का बहुत समय बर्बाद किया है। सुप्रीम कोर्ट को सुन्नी वक्फ पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाना चाहिए। अगर वह जुर्माना नहीं देते हैं तो जेल भेज देना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर आखिरी सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से इस मामले में मध्यस्थता की खबरों का खंडन किया गया है। मुस्लिम पक्ष की ओर से पक्षकार इकबाल अंसारी के वकील एमआर शमशाद ने एक बयान जारी कर कहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जमीन पर दावा छोड़ने की बात नहीं की है, ये सभी अफवाहें हैं। इस मामले में 40 दिन तक चली लंबी सुनवाई पूरी होने के बाद अब अयोध्या जमीन विवाद पर फैसले का इंतजार है। 17 नवंबर से पहले कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी दिन सुनवाई के दौरान तमाम पक्षकारों के वकीलों ने अपनी-अपनी राय दी। कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनी और फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक की कानूनी लड़ाई साल 1885 से चल रही है और तब से लेकर अब तक देश फैसले का इंतजार कर रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.