अमेरिका: फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फिर फायरिंग, दो मरे और 16 घायल

index

नई दिल्ली। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक नाइटक्लब को एक बार फिर से निशाना बनाया गया है। नाइटक्लब में हुई गोलीबारी में दो की मौत हो गई और 16 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की तड़के क्लब बूम में यह घटना हुई। फ्लोरिडा में यह एक महीने के भीतर में दूसरा इसी प्रकार का हादसा है।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना को पार्किंग में अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार हमले में शामिल एक शख्स को पकड़ लिया गया है जबकि बाकी फरार है। बताया जा रहा है कि जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और घायल क्लब की पार्किंग में पड़े थे।

बता दें कि इससे पहले भी जून में एक बंदूकधारी ने 49 लोगों की हत्या कर दी थी। एक गे नाइट क्लब में में बंदूकधारी ने इस घटना को अंजाम दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.