अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया 7.1 की तीव्रता का भूकम्प।
एक दिन पहले पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने टेरर फंडिंग मामले में हाफिज समेत जमात के 13 नेताओं के खिलाफ 23 एफआईआर दर्ज की थीं।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार रात आठ बजकर 19 मिनट पर 7.1 की तीव्रता का भूकम्प आया। ‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि एक दिन पहले भी इस इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकम्प आया था। अमेरिकी भूतत्व वैज्ञानिेकों के अनुसार, यह भूकंप रिजक्रेस्ट के उत्तरपूर्व में 11 मील दूर था। यानी लॉस एंजिल्स से करीब 150 मील दूर था। इससे एक दिन पहले जो भूकंप आया था उसके बाद आने आफ्टर शॉक की संख्या 1400 से ज्यादा थी। स्थानी लोगों का कहना है कि उनका घर 20 से 25 सेकंड तक कांपता रहा। इसके अलावा कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।