अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई आज।

अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई आज मंगलवार को होगी ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):अभिनेत्री कंगना रणौत द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई आज मंगलवार को होगी । बता दें कि मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के जरिए समाज में नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। वहीं, कंगना की संपत्ति ढहाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट 27 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगा।
बांद्रा मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के अनुसरण में प्राथमिकी दर्ज की गई, इसमें राजद्रोह का आरोप भी है। मजिस्ट्रेट अदालत ने पुलिस को रणौत और उनकी बहन के खिलाफ जांच का निर्देश दिया था। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कंगना और रंगोली ने प्राथमिकी और मजिस्ट्रेट का आदेश रद्द कराने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।याचिका में यह अनुरोध भी किया गया है कि पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए जारी समन पर भी रोक लगाई जाए और पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वह उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई नहीं करे। मुंबई पुलिस ने पिछले हफ्ते रणौत और उनकी बहन को तीसरी बार समन जारी कर 23 और 24 नवंबर को दो समुदायों के बीच कथित रूप से दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए अपने बयान दर्ज कराने को कहा था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.