अब हुवावे के मोबाइल फ़ोन्स पर नहीं चलेगा एंड्रॉयड, गूगल ने लगाई पाबंदी

अमेरिका द्वारा हुवावे को एनटिटी लिस्ट में शामिल करने की वजह से गूगल ने हुवावे पर रोक लगाई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गूगल ने चीन की टेलीकॉम कंपनी हुवावे द्वारा एंड्रॉयड का इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है। हुवावे के स्मार्टफोन पर अब गूगल ऐप्स भी एक्सेस नहीं हो पाएंगे। अमेरिका द्वारा हुवावे को एनटिटी लिस्ट में शामिल करने की वजह से गूगल ने हुवावे पर रोक लगाई है। अमेरिका की एनटिटी लिस्ट में शामिल कंपनियां वहां की फर्मों से बिना लाइसेंस व्यापार नहीं कर सकती हैं।हुवावे की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, दो महीने पहले कंपनी के सीईओ (कंज्यूमर प्रोडक्ट डिविजन), रिचर्ड यू ने कहा था कि हुवावे प्लान बी के तहत मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रही है।सीसीएस इनसाइट कंसल्टेंसी के बेन वुड का कहना है कि गूगल के फैसले से हुवावे को कंज्यूमर बिजनेस में दिक्कतें आएंगी। हालांकि, हुवावे ओपन सोर्स लाइसेंस के जरिए उपलब्ध एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन इस्तेमाल कर सकती है।हुवावे दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम उपकरण निर्माता और दूसरी बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी है। अमेरिका को उस पर चीन के लिए जासूसी का शक है। हुवावे ने अपने उपकरणों से सुरक्षा के खतरे के आरोपों से इनकार किया है।अमेरिका के कहने पर पिछले साल हुवावे की सीएफओ मेंग वांगझू की कनाडा में गिरफ्तारी हुई थी। अभी वो जमानत पर हैं। अमेरिका मेंग के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा है। हुवावे द्वारा ईरान पर लागू अमेरिकी प्रतिबंध तोड़ने के आरोप में मेंग की गिरफ्तारी हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.