अब रेलवे प्लेटफॉर्म की दुकानों में भारतीय संस्कृति से जुड़ी किताबें रखना जरूरी

रेलवे की नई स्टॉल नीति के तहत रेलवे स्टेशनों पर किताबों की दुकानों में भारतीय संस्कृति और नैतिकता पर आधारित पुस्तकें रखना अनिवार्य कर दिया गया है. यह फैसला सभी रेलवे जोन में लागू होगा. पांच सितंबर को जारी व्यावसायिक परिपत्र के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने सभी महाप्रबंधकों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नई बहुद्देशीय स्टॉल (एमपीएस) नीति के तहत भारतीय संस्कृति और नैतिकता पर आधारित किताबें दुकानों पर उपलब्ध हों.

जानकारी के मुताबिक, ‘‘जोनल रेलवे यह सुनिश्चित करे कि सभी ‘बहुद्देशीय स्टॉल’ (एमपीएस) भारतीय परंपराओं, संस्कृति, मूल्यों, नैतिकता और इतिहास से जुड़ी पुस्तकें जरूरत रखें.’’ उसमें कहा गया है कि ‘बहुद्देशीय स्टॉल’ के तहत सभी किताब की दुकानें, दवाई की दुकानें सहित अन्य सभी स्टॉल आते हैं.

त्योहारों में 4,000 स्पेशल गाड़ियां चलाएगा रेलवे
इंडियन रेलवे आगामी त्योहारी मौसम में चार हजार विशेष ट्रेन चलाएगा. यह जानकारी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा, ‘आगामी 40 दिनों में हम दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ मनाएंगे. इसलिए हम अतिरिक्त रेलगाड़ियां चला रहे हैं ताकि 15 अक्तूबर से 30 अक्टूबर के बीच छुट्टी के दौरान लोगों की यात्रा सुगम की जा सके.’ पिछले वर्ष त्योहार के दौरान रेलवे ने 3800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई थीं. सिन्हा ने कहा कि मंत्रालय छुट्टियों की भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने पर विचार कर रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.