अब बस एक क्लिक की दूरी पर इनकम टैक्स नोटिस का जवाब

अब बस एक क्लिक की दूरी पर इनकम टैक्स नोटिस का जवाब

नई दिल्ली: आयकर नोटिस का विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों के साथ जवाब देना अब बेहद आसान हो जाएगा. बस एक क्लिक करके अब इस काम को ऑनलाइन ही निपटाया जा सकेगा.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा कि वह अपनी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जल्द आयकर नोटिसों को जवाब देने और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा शुरू करेगा. इससे अब आयकर नोटिस पाने वाले कर दाताओं को विभिन्न दस्तावेज लेकर आयकर दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि वह इसे अपने स्वयं के परिसर, कार्यालयों इत्यादि से अपलोड कर सकेंगे. अधिकारी ने कहा कि यह हमारा कर विभाग को करदाता हितैषी बनाने की दिशा में एक और कदम है.

करदाताओं को भेजे गए नोटिसों के बारे में संपर्क करने के लिए विभाग जल्द ही एक एसएमएस सेवा भी शुरू करेगा. एक बार यह सेवा शुरू होने के बाद करदाताओं को भेजे गए नोटिस की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी जिसमें मांगे गए संबंधित दस्तावेजों का भी ब्यौरा होगा. करदाता इसके बाद ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर करदाता नोटिस का जवाब देने में सक्षम होंगे.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.