अब फ्लाइट का लुफ्त उठाएं मात्र 999 रुपये में ।
एयर इंडिगो ने अपने ग्राहकों को दिया जबरदस्त डिस्काउंट ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एयर इंडिगो ने अपने ग्राहकों को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर बढ़िया डिस्काउंट ऑफर किया है। इस सेल में इंडिगो ने अपनी घरेलू उड़ान के लिए न्यूनतम टिकट 999 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए न्यूनतम टिकट 3,499 रुपये कर दिया है। इंडिगो के 999 और 3,499 रुपये वाले ऑफर के लिए बुकिंग आज 31 जुलाई से शुरु हो रही है, जो 4 अगस्त 2019 तक चलेगी। इंडियो ने इस ऑफर के बारे में ट्वीट कर बताया कि यह 15 अगस्त 2019 से 28 मार्च 2020 के बीच की यात्राओं के लिए वेलिड होगा।हालांकि, एयरलाइन ने यह नहीं बताया है कि यह एनिवर्सरी सेल ऑफर कितनी सीटों के लिए है। इंडिगो ने बताया कि यह ऑफर प्रस्थान (departure) की तारीख से कम से कम 15 दिन पहले और ऑफर पीरियड के दौरान बुकिंग करने पर ही मान्य होगा। एयरलाइन ने कहा कि ऑफर का लाभ लेने के लिए यात्रा की तारीख 28 मार्च 2020 से आगे की नहीं होनी चाहिए। इंडिगो एनिवर्सरी सेल ऑफर के लिए बुकिंग ऑफर पीरियड के दौरान सभी माध्यमों से की जा सकेगी।इंडिगो ने बताया कि इस ऑफर से घरेलू उड़ानों की बुकिंग के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग के दौरान यस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैशबैक प्राप्त की जा सकती है ।