(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : एलन मस्क के ट्विटर की कमान संभालने के बाद अब सबसे बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है! माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत कर दी है! इसका भुगतान अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी करना होगा! वहीं एक ट्वीट के जवाब में एलन मस्क ने कहा है कि भारत में यह सेवा एक महीने से कम समय में शुरू हो सकती है! एप्पल आईओएस उपकरण के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे उपयोगकर्ता जो ‘अब नया खाता बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था! यह बदलाव ट्विटर के वर्ष 2009 में शुरू सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी! एलन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व हासिल करने के बाद मंच के सत्यापन प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं जिसकी कड़ी में यह एक नया बदलाव है! इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर के 50 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था! ट्विटर इंडिया का तो पूरी टीम ही फायर की दी गई है!