नई दिल्ली, आइएएनएस। अपनी बेबाक राय और धारदार लेखनी के लिए मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने तीन तलाक के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार देते हुए इस प्रथा पर छह महीने के लिए रोक लगा दिया है। वहीं केंद्र सरकार से कहा है कि इस मामले में संसद में कानून बनाए।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तस्लीमा नसरीन ने कहा है कि तीन तलाक से ऊपर उठने की जरूरत है, शरिया कानून को खत्म कर दो। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि तीन तलाक को खत्म कर निश्चित रूप से महिलाओं को आजादी नहीं मिलने वाली है। महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर होने की जरूरत है।
तस्लीमा नसरीन ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 1,400 वर्ष पुराने शरिया कानून को खत्म कर दो, समानता पर आधारित नए नियमों की जरूरत है। उन्होंने सवालिया अंदाज में एक ट्वीट में लिखा, सिर्फ तीन तलाक ही क्यों? पूरे इस्लामिक कानून या शरिया कानून को ही खत्म कर देना चाहिए। मानवता की खातिर सभी धार्मिक कानूनों को खत्म कर देना चाहिए।