अब इटली में मिले कीटनाशक वाले अंडे, इससे पहले यूरोप के कई देशों में हड़कंप मचा चुका है

रोम: यूरोप के कई देशों में हड़कंप मचा चुका कीटनाशक युक्त अंडा प्रकरण अब इटली भी पहुंच गया है. वहां अंडे के दो नमूनों में कीटनाशक फिप्रोनिल के अंश मिले हैं. इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक कुल 114 नमूनों की जांच हुई है जिनमें दो में कीटनाशक पाये गये हैं. इनमें से एक अंडा इटली में ही उत्पादित था जबकि दूसरे की जांच की जा रही है.

लोंबार्डी इलाके के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि फिप्रोनिल पाये जाने के बाद मिलान में फ्रोजेन ऑमलेट की एक खेप को बाजार से हटा दिया गया है. इन ऑमलेट की आपूर्ति जर्मनी की कंपनी कगेर द्वारा की गई थी तथा इनका वितरण एक इतालवी कंपनी कर रही थी. उन्होंने कहा कि इस खेप की 127 यूनिट को बाजार से हटाया गया है जबकि 117 यूनिट पहले ही बिक चुकी थीं.

उल्लेखनीय है कि कीटनाशक युक्त अंडे यूरोप के 17 देशों में पाए जा चुके हैं. इस प्रकरण की शुरुआत अगस्त में हुई थी. हांगकांग में इस तरह के अंडे पाये जा चुके हैं. इस सिलसिले में यूरोपीय संघ अगले महीने आपात बैठक करने वाला है. यूरोप में इसके कारण अब तक लाखों अंडे बाजार से हटाये जा चुके हैं तथा कई पॉल्ट्री फॉर्म बंद किये जा चुके हैं.

बेल्जियम ने पहली बार 20 जुलाई को कीटनाशक युक्त अंडों की आधिकारिक जानकारी दी थी. उसके बाद नीदरलैंड और जर्मनी ने भी इसकी आधिकारिक सूचना यूरोपीय संघ को दी थी. इटली के एक कृषि संगठन कोल्डीरेट्टी ने बताया कि वहां सालाना आधार पर प्रति व्यक्ति 215 अंडे की खपत होती है. इनमें से अधिकांश अंडों की आपूर्ति नीदरलैंड से की जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.