अपनी जिंदगी पर बनी फिल्म के प्रीमियर में आना चाहता था डॉन

अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी अरुण गवली की जिंदगी पर बनी है. ऐसे में ‘डॉन’ चाहता था कि वह भी फिल्म के प्रीमियर पर मौजूद रहे. फिल्म मेकर्स की भी इच्छा थी कि गवली फिल्म के प्रीमियर में शामिल हो सके. इसके लिए प्लान भी बना लिया गया था. यहां तक कि फिल्म की रिलीज डेट भी 21 जुलाई से बढ़ाकर 8 सितंबर कर दी गई थी.

लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हुई. क्योंकि जेल प्रशासन ने गवली की पैरोल को मंजूरी नहीं दी. एक वेबासाइट पर छपी खबर के मुताबिक गवली ने गणपति उत्सव के लिए पैरोल मांगा था. वह चाहता था कि इसी समय वह फिल्म भी देख ले. लेकिन अधिकारियों ने पैरोल देने से इंकार कर दिया.

उनका कहना है कि फिल्म के प्रीमियर पर डॉन गवली का शामिल होना न्याय व्यवस्था पर एक नेगेटिव असर डालेगी. अगर वह फिल्म के प्रमोशन में शामिल होते तो इससे गलत मैसेज जाता.

डैडी की पूरी कहानी अरुण गवली के इर्द गिर्द है. फिल्म में उनका किरदार अर्जुन रामपाल निभा रहे हैं. अर्जुन ने गवली जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत भी की. इस फिल्म में वह एक नकली नाक लगाए दिखेंगे. अपनी नाक को थोड़ा मोटा करने के लिए उन्होंने नकली नाक की मदद ली.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.