अनुपम खेर ने जम्मू कश्मीर के लिए धारा 370 को बताया कैंसर ।
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने जम्मू-कश्मीर अनुछेद 370 के फैसले पर विडियो के माध्यम से अपनी ख़ुशी जाहिर की ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :370 के हटने क बाद मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी ख़ुशी जाहिर की हैं। बता दे कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फिल्म सितारों के भी अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ स्टार्स सरकार के फैसले का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ कश्मीरियों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। इस बीच अनुपम खेर ने भी वीडियो शेयर कर 370 हटाने का खुलकर समर्थन किया है। अनुपम पहले भी कई बार कश्मीर के मुद्दों को उठाते रहे हैं। अनुपम इस समय न्यूयॉर्क में हैं। वीडिय में अनुपम ने कहा, दोस्तों आज का दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। मोदी सरकार के द्वारा जम्मू कश्मी से आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया गया है। एक कश्मीरी होने के नाते ये मेरे लिए बेहद भावुक लम्हा है। अपनी आंखों के सामने ऐसा होते देखना मेरे लिए इमोशनल और पावरफुल है। एक्टर ने कहा आर्टिकल 370 जम्मू कश्मीर के लिए एक कैंसर था जो पुरे देश को नुकसान पहुंचा रहा था इसलिए इसका इलाज किया जाना अनिवार्य था ।