अनुछेद 370 पर चीन कर रहा हैं पाक का इस्तेमाल ।

चीन मौका को देखते हुए पाक के ज़रिये अपने मुद्दों के समाधान में दिलचस्पी दिखा रहा हैं ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : बता दें कि चीन मौका को देखते हुए पाक के ज़रिये अपने मुद्दों के समाधान में दिलचस्पी दिखा रहा हैं। चीन  ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से शुक्रवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान को ‘पड़ोसी मित्र’ मानता है और वह चाहता है कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव और शिमला समझौते के माध्यम से कश्मीर मुद्दे को सुलझाएं। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा संविधान का अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर राज्य को दिये गए विशेष दर्जा वापस लेने तथा राजय को केन्द्र शासित प्रदेशों.. जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख… में बांटे जाने के बाद कुरैशी इस मामले पर समर्थन हासिल करने के लिए बेहद आनन-फानन में शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे। पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को वापस भेजकर और भारत से अपने शीर्ष राजनयिक को बुलाकर कूटनीतिक संबंधों को कमतर करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंधों को भी फिलहाल के लिए खत्म कर लिया है। कुरैशी कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रयासों के तहत चीन का समर्थन हासिल करने के लिए बीजिंग पहुंचे हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत की। इस दौरान कुरैशी ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ‘कश्मीर’ मुद्दे पर चीन उनके साथ खड़ा होगा। कुरैशी ने कहा,पाकिस्तान हमेशा चीन के साथ खड़ा हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.