(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी और अमित शाह ने दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व पीएम अटल को नमन किया और पुष्प अर्पित की। उनके अलावा लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किए। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।’ गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्मारक स्थल पर एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई है, जिसमें कई दिग्गज नेता मौजूद दिखे। अटल जी को श्रद्धांजलि देने वालों में पीएम मोदी और राष्ट्रपति के अलावा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और महेंद्र नाथ पांडेय समेत कई और नेता शामिल थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को लखनऊ आएंगे, जहां वह दोपहर तीन बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर लोकभवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद लोकभवन के प्रेक्षागृह में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का बटन दबाकर शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री अटल पेयजल मिशन योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा, पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मोदी ने कहा, ” भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा, ” उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ आजादी के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी विद्वता और आदर्श देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था । पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को प्रयागराज में हुआ था।