अगर ट्रेनें चली तो महाराष्ट्र सरकार बढ़ाएगी लॉकडाउन

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  राघव गुप्ता : प्रदेश में फसे अप्रवासी मजदूरों को लेके  परेशान है। और मज़दूरों को वापस उनके घर भेजने के लिए हर प्रयास कर रही  है। महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्‍पष्‍ट कहा कि ट्रेनों की आवाजाही किसी भी सूरत में नहीं होगी, अगर ऐसा हुआ तो लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ जाएगा। लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने का कोई न कोई रास्‍ता सरकार निकालेगी। इस बारे में केंद्र सरकार से भी बातचीत हुयी है। मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, आज अक्षय तृतीया है लेकिन कोई उत्‍सव नहीं है, मैं इसके लिये आप सबका आभारी हूं। मैं अपील करना चाहता हूं कि रमजान है लेकिन प्रार्थना करने घरों से बाहर न जायें। हर कोई पूछ रहा है भगवान कहां हैं, ईश्वर उन सभी में है जो इन कठिन समय में हमारी सेवा कर रहे हैं – चाहे वो पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और अन्य लोग।  मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमारे पास 80% रोगी हैं जो स्पर्शोन्मुख (asymptomatic) हैं और 20% ऐसे हैं जिनके हल्के गंभीर या बेहद गंभीर लक्षण हैं। हमें देखना होगा की उनको कैसे बचाया जाये। जो लोग इस बीमारी को छिपा रहे हैं मेरा उनसे निवेदन है की वो जाये और परीक्षण करवायें। मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि जिन दो पुलिसकर्मियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। सरकार की नीति के अनुसार उनके परिवारों को हरसंभव मदद दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.