अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ तेलंगाना में केस दर्ज ।

एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने दर्ज किया केस ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :अपने विवादित बयानों के कारण चर्चित रहने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ पुलिस ने  तेलंगाना में मामला दर्ज किया है। तेलंगाना की स्थानीय अदालत ने अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। अब उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अदालत ने 23 जुलाई को अकबरुद्दीन ओवैसी के दिए भाषण को लेकर पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। अकबरुद्दीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई है और अपने तल्ख बयानों को लेकर विवादित व चर्चित रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में उन्हें जेल की सजा भी हुई थी। हिंदू समुदाय पर हेट स्पीच को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बता दे कि अपनी इन्हीं हरकतों के कारण वें अक्सर विवादों में बने रहते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.