अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सजने लगी कुल्लू की पावन धरती

2200 जवान संभालेंगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा, दो पुलिस कमांडो टीमें भी रहेंगी तैनात

अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए सजने लगी कुल्लू की पावन धरती
– 2200 जवान संभालेंगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा, दो पुलिस कमांडो टीमें भी रहेंगी तैनात
न्यूज लाईव नाऊ : कुल्लु (ओम शर्मा): देवभूमि हिमाचल में कुल्लू की पावन धरती पर मनाये जाने वाले अंतराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। 19 से 25 अक्तूबर तक मनाये जाने वाले दशहरा उत्सव के लिए जिला प्रशासन और अन्य विभागों के साथ साथ विभिन्न राज्यों से आए व्यापारी तैयारियों में जुट गए हैं। सफल आयोजन और सुरक्षा के दृष्टिगत जहां पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए जिम्मेवारियों सौंप दी हैं वहीं व्यापारियों ने ढालपुर मैदान में अस्थाई दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं। कुल्लू के तीन मैदानों में दशहरा उत्सव के लिए अस्थायी दुकानें लगाई जाती हैं, जिसमें हर वर्ष करोड़ों रुपये का व्यापार होता है। सभी व्यापारी दीपावली के त्यौहार तक ढालपुर व अन्य मैदानों में अपनी दुकानें सजा रखते हैं। इस बार 19 से 25 अक्टूबर तक कुल्लू में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाएगा। ढालपुर स्थित ऐतिहासिक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र को भी सजाने का कार्य शुरू हो गया है।
इसके अलावा कुल्लू के ढालपुर, पशु मैदान से लेकर ढालपुर प्रदर्शनी मैदान और खेल मैदान में कारोबारियों की भीड़ दिखाई देने लगी है और नगर परिषद द्वारा इन सभी मैदानों की साफ-सफाई भी की जा रही है। इसके अलावा दशहरा उत्सव के लिए भुंतर, कुल्लू व मनाली तक होटल व रेस्तरां संचालक भी तैयारियों में जुट गए हैं।

2200 जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

अंतराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए पुलिस विभाग ने भी तैयारी कर ली है। उत्सव में लोगों को कोई परेशानी न आए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस साल उत्सव के दौरान 2200 जवानों की तैनाती की जा रही है। उत्सव के दौरान पुलिस के 1700 और होमगार्ड के 500 जवानों की तैनाती की जाएगी, इसके अलावा पुलिस कमांडो की दो टीमों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत चाकचौबंद इंतजाम किए हैं ताकि देश विदेश और हिमाचल के लोगों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। असमाजिक तत्वों को रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.